Top
Begin typing your search above and press return to search.

Baba Siddique Bandra : बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, दो हमलावर हिरासत में

Baba Siddique Bandra
X
Maharashtra: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique Bandra) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इससे पहले गोली लगने के बाद उन्हें बेहद गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर बांद्रा खेरवाड़ी सिग्नल के पास गोली मारी गई थी।

महाराष्ट्र में एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सिद्दीकी पर तीन राउंड फायरिंग की गई जिसमें से एक गोली उनके सीने में जा लगी. आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई.

बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई, जो कि निर्मल नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत की घटना बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें स्पॉट पर पहुंच गई हैं. वहीं इस मामले में दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. शूटर्स ने सिद्दीकी पर छह राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन गोलियां उन्हें लगीं.

वहीं बाबा सीद्दीकी की मौत की खबर के बाद बॉलीवुड नेता सलमान खान भी लीलावती अस्पताल पहुंच रहे हैं. बता दें कि सलमान खान और बाबा सीद्दीकी दोस्त रहे हैं.

तीन बार के विधायक हैं बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत मुंबई में एक नगरसेवक के रूप में की थी। वह 1977 में ही कांग्रेस से जुड़ गए थे। बाबा सिद्दीकी 1999, 2004 और 2009 में तीन बार बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं। वह एक बार मंत्री भी रहे।

शाहरुख-सलमान के दोस्त
साल 2004 से 2008 के बीच उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री का पद संभाला। वह म्हाडा के मुंबई डिविजन के अध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं। 2014 में उन्हें बीजेपी प्रत्याशी आशीष शेलार को शिकस्त देकर विधानसभा का सफर तय किया था। बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड स्टार सलमान खान और शाहरुख खान से भी अच्छे संबंध बताए जाते हैं। दोनों अक्सर कई सेलिब्रिटीज के साथ इफ्तार पार्टी में शामिल होते नजर आते हैं। बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी देशभर में चर्चा का विषय बनती है।

Agniveer : नासिक में आर्मी अग्निवीरों की मौत, आर्टिलरी गोलाबारूद में विस्फोट


Read More
Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it